Results for मंदिर

भारत एक मंदिरों का देश है, भारत के हर कोने में आपको कई हजारों मंदिर मिलेंगे हर गली मोहल्ले में छोटे या बड़े मंदिर हैं। हमारे देश भारत में ऐसे कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनको उनकी खूबसूरती उनकी मान्यताएं और चमत्कारों के लिए जाना जाता है। फिर चाहे वह पवित्र चार धाम हों या चाहे ज्योतिर्लिंग , शक्तिपीठ या अन्य मंदिर इन मंदिरों में पूरे साल श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए लगी रहती है। 

आज हम भारत के लाखों मंदिरों में से कुछ ऐसे रहस्यमई मंदिरों की कहानी आपके लिए लेकर आए हैं , जिनके बारे में आप जान कर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। 


मेहंदीपुर बालाजी मंदिर - Mehandipur Balaji Mandir

राजस्थान के दौसा जिले में स्थित यह मंदिर हनुमान जी के बालाजी रूप का है। मान्यताओं के अनुसार यह एक चमत्कारिक मंदिर है , बालाजी के साथ-साथ यहां प्रेतराज सरकार और कोतवाल सरकार का भी मंदिर है। यहां जाने के लिए कई नियमों का पालन करना होता है। यहां आकर दर्शन करने मात्र से ही आपके ऊपर से किसी भी तरह का भूत प्रेत या बुरी आत्मा का साया हट जाता है। 


स्तंभेश्वर महादेव मंदिर - Stambheshwar Mahadev Mandir

यह मंदिर गुजरात में कैमरे की खाड़ी के तट और अरब सागर के बीच में स्थित है। कहा जाता है कि यह मंदिर दिन में कुछ समय के लिए पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है और दिखाई नहीं देता। हाई टाइड का स्तर नीचे होते ही या मंदिर फिर से दिखाई देने लगता है।  



पद्मनाभस्वामी मंदिर - Padmanabhaswamy Temple

स्वामी मंदिर केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम में स्थित है । इस मंदिर को देश के सबसे धनी और अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है। यह कहा जाता है कि यहां कई करोड़ों रुपए का खजाना है। और यह भी माना जाता है कि खजाने तक पहुंचाने का दरवाजे किसी खास मंत्र से ही खोले जा सकते हैं। 


वीरभद्र मंदिर - Virbhadra Mandir

आंध्र प्रदेश में स्थित यह मंदिर 70 बड़े स्तंभों को मिलकर बना है। पर आश्चर्य की बात यह है की सभी 70 में से एक भी स्तंभ जमीन को नहीं छूता , इन्हें हैंगिंग पिलर भी कहा जाता है इन्हें देखने में ऐसा लगता है कि जैसे यह हवा में लटके हुए हैं।  


जगन्नाथ मंदिर - Jagannath Mandir

उड़ीसा के पूरी में स्तिथ है जगन्नाथ मंदिर , यह मंदिर समुद्र तट पर स्थित है लेकिन फिर भी समुद्र की लहरों की आवाज मंदिर के बाहर तो आती है लेकिन अंदर नहीं आती। इसी के साथ-साथ इस मंदिर का मुख्य ध्वज जो मंदिर के ऊपर स्थित है वह हवा की विपरीत दिशा में लहरता है। 


कैलाश मंदिर - Kailash Mandir

महाराष्ट्र में स्थित यह मंदिर अपनी रहस्यमई कलाकारी के लिए जाना जाता है। इस मंदिर को एक बड़ी चट्टान को ऊपर से नीचे की ओर तलाश कर बनाया गया है जो अपने में ही एक अद्भुत कलाकारी है। 


कोडुंगलुर भगवती मंदिर - Kodungallur Bagavathi Mandir

यह मंदिर मां आदिशक्ति के सती रूप को समर्पित है। यहां एक शक्तिपीठ है और यह माना जाता है कि यहां होने वाली पूजा या अनुष्ठान देवी मां के आदेश के बाद ही उनके निर्देशों के हिसाब से ही किये जा सकते हैं।  


यह थे भारत के कुछ रहस्यमई मंदिर अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करें 

और इसी तरह के अद्भुत जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े

Siddhbali March 14, 2024
Read more ...

Subscribe Us